स्टडी रूम की आंतरिक व्यवस्था
बच्चों के स्टडी रूम में पढ़ाई वाली टेबल को कुछ इस प्रकार रखें कि पढ़ते समय बच्चों का मुख सदा पूर्व अथवा उत्तर की ओर रहे। टेबल के सामने थोड़ा स्थान होना चाहिए और सीट के पीछे दीवार का होना सर्वोत्तम है। ठोस संरचना के कारण बच्चे को लंबे समय तक बैठने की इच्छा होगी व मन स्थिर रहेगा। चंचल मन सदा पढ़ाई में बाधा डालता है। अर्थात आपकी पीठ के पीछे कोई खिड़की, दरवाजा या इसी प्रकार का खुला स्थान नहीं होना चाहिए। बल्कि आपके मुख के सामने, दायीं ओर या बायीं ओर कोई खिड़की या दरवाजा न हो तो सर्वोत्तम है। इस कक्ष में पेस्टल ग्रीन, क्रीम, सफेद या हलका नीला रंग होना चाहिए। पढ़ने के क्षेत्र के आसपास टूटी-फूटी चीजें, गंदगी, जूते आदि नहीं होने चाहिए। किताबों की अलमारी कमरे की दक्षिण या पश्चिम की दीवार पर होनी चाहिए। बच्चों को सोते समय पूर्व अथवा दक्षिण में सिर रखकर सोना चाहिए।
स्टडी रूम की आंतरिक व्यवस्था – stadee room kee aantarik vyavastha – वास्तु के अनुसार सज्जा – vastu ke anusaar sajja